दो फरार आरोपियों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

दो फरार आरोपियों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2025 9:56 PM

गुमला. गुमला पुलिस ने सोमवार को दो फरार अपराधियों के घर पर न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया. यह जानकारी देते हुए एसआइ सुमित कुमार ने बताया कि खरका बंबूटोली निवासी प्रेमचंद उरांव व करमचंद उरांव के घर में पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाते हुए ग्रामीणों व परिजनों से उन्हें सरेंडर करने की अपील की गयी है. अगर वे सरेंडर नहीं करेंगे, तो न्यायालय के आदेश से पुलिस द्वारा उनके घरों की कुर्की जब्ती करायी जायेगी. एसआइ सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला करने व आर्म्स एक्ट के तहत वर्ष 2020 में उपरोक्त दोनों के खिलाफ कांड अंकित किया गया था. लेकिन वे लंबे समय से फरार चल रहे हैं.

वज्रपात से दो बैल की मौत

गुमला. बारिश के साथ हुए वज्रपात से गुमला चेटर निवासी किसान सुनीता उरांव के दो बैलों की मौत हो गयी. बारिश होने के दौरान दोनों बैल सुनीता उरांव के घर के समीप एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान वज्रपात हुआ और दोनों बैलों उसकी चपेट में आ गये. दोनों बैलों की मौत हो जाने से सुनीता उरांव काफी चिंतित है. सुनीता उरांव ने बताया कि अभी खेती का समय है. बैल के भरोसे खेतों की जुताई-कुड़ाई हो जाती थी. लेकिन अब बैलों के मर जाने के बाद खेतों की जुताई-कुड़ाई की समस्या है. सुनीता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है