इनामी नक्सली खुदी मुंडा के घर पहुंची पुलिस, सरेंडर करने की दी सलाह

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब खुद नक्सलियों के घर तक पहुंच रहे हैं. उन्हें सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं. परिवार के लोगों को भी समझा रहे हैं

By Prabhat Khabar | February 20, 2022 12:53 PM

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब खुद नक्सलियों के घर तक पहुंच रहे हैं. उन्हें सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं. परिवार के लोगों को भी समझा रहे हैं. ताकि नक्सली सरेंडर कर अपने परिवार व समाज के साथ जी सके. इसी मुहिम के तहत शनिवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब करंज थाना के बटकुरी गांव पहुंचे.

साथ में एएसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व थाना प्रभारी आशीष भारती थे. एसपी बटकुरी गांव निवासी भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली व पांच लाख रुपये के इनामी खुदी मुंडा के घर पहुंचे. घर में खुदी मुंडा के परिजन थे. एसपी ने नक्सली खुदी के परिजनों से सीधा संवाद किया.

एसपी ने अपील करते हुए कहा कि खुदी मुंडा जहां कहीं भी है. उसे सरेंडर करने के लिए कहे. सरेंडर करने से वह अपने परिवार से समाज के बीच जिंदा रह सकता है. अगर वह सरेंडर नहीं करता है तो कभी भी पुलिस की गोली का शिकार हो जायेगा. एसपी ने परिवार के लोगों ने सरेंडर नीति के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी.

खुदी मुंडा की मां जौनी देवी, पत्नी इंदाय देवी, बेटा सुखराम मुंडा एवं भाई बिरसा मुंडा से एसपी ने मिल कर कहा की खुदी मुंडा को सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करायें. समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर जीवन जीने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उसे सरेंडर करायें नहीं तो पुलिस मुठभेड़ में मारा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version