झांगुर गुट के सदस्य के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
जिला न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण न्यायिक दस्तावेज जारी किया है.
22 गुम 24 में इश्तेहार चिपकाती पुलिस बिशुनपुर. जिला न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण न्यायिक दस्तावेज जारी किया है. जिसमें गुरदरी थाना क्षेत्र के चोटोंग पाठ निवासी सिटवा असुर नामक व्यक्ति को अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. सिटवा असुर झांगुर ग्रुप का सदस्य है और बिशुनपुर थाना में कांड संख्या 03/2015 का आरोपी है. वह फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक राज द्वारा इश्तेहार जारी किया गया है. जिसमें आरोपी को निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. सोमवार को एसआइ कामू पासवान व नीतेश कुमार सिंह ने आरोपी के घर पहुंचकर ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपकाया. परिजनों से निर्धारित समय पर आरोपी को न्यायालय में उपस्थित कराने की बातें कही. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि सिटवा असुर झांगुर ग्रुप का सदस्य है. और बिशुनपुर थाना में कांड संख्या 03/2015 का आरोपी है. वह फरार चल रहा है. और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. यदि आरोपी निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होता है, तो न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
