पांच पांडव के पास नहीं मिली जमीन, अब घाघरा के देवाकी में गेस्ट हाउस बनाने की योजना
गेस्ट हाउस के लिए उपयुक्त हुई जमीन, तो जल्द शुरू हो जायेगी गेस्ट हाउस निर्माण की प्रक्रिया
बिशुनुपर/घाघरा. बिशुनपुर प्रखंड के पांच पांडव के समीप पर्यटकों के ठहरने व विश्राम करने के लिए गेस्ट हाउस बनाने की योजना थी. परंतु यहां गेस्ट हाउस बनाने के लिए जमीन नहीं मिली. जिला पर्यटन विभाग गुमला ने गेस्ट हाउस बनाने के लिए अंचल अधिकारी से पांच पांडव के समीप सरकारी जमीन की मांग की थी. परंतु अंचल अधिकारी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार पांच पांडव के समीप सरकारी जमीन नहीं है. यहां सिर्फ निजी जमीन है. इस कारण यहां गेस्ट हाउस के लिए जमीन नहीं मिली. अब पर्यटन विभाग गुमला ने घाघरा प्रखंड के देवाकीधाम के समीप पर्यटकों व अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बनाने की योजना बनायी है. पर्यटन विभाग गुमला के अनुसार घाघरा अंचल के सीओ से गेस्ट हाउस के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी, जिस पर घाघरा अंचल के सीओ ने त्वरित पहल करते हुए देवाकी के समीप करीब 80 डिसमिल सरकारी जमीन खोज निकाली है. अब पर्यटन विभाग गुमला के अधिकारी व टीम देवाकी जाकर वहां गेस्ट हाउस के लिए मिली जमीन का अवलोकन करेंगे. अगर जमीन गेस्ट हाउस के लिए उपयुक्त हुई, तो यहां आने वाले दो तीन माह में गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू हो जायेगा. बता दे कि गेस्ट हाउस के निर्माण से पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के प्रतिनिधि सुनील उरांव ने कुछ दिन पहले पर्यटन विकास को लेकर आयोजित बैठक में गेस्ट हाउस बनाने की मांग उठायी थी. इसके बाद पर्यटन विभाग गुमला ने गेस्ट हाउस के लिए देवाकी के समीप जमीन खोज निकाली है.
देवाकी में फ्लोरिंग व शेड निर्माण की योजना
इधर देवाकी बाबाधाम घाघरा में फ्लोरिंग व शेड निर्माण की योजना है. पर्यटन विकास समिति से जुड़े सदस्यों ने देवाकी बाबाधाम में फ्लोरिंग व शेड निर्माण की मांग रखी है. इसके बाद पर्यटन विभाग गुमला इसपर पहल शुरू कर दी है. जैसे इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी. देवाकी बाबाधाम में फ्लोरिंग व शेड निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
डीएसओ ने कहा
डीएसओ प्रवीण कुमार (गुमला) ने कहा कि पर्यटन स्थलों के बढ़ावा के लिए पहले पांच पांडव के समीप पर्यटकों व अतिथियों के विश्राम करने के लिए गेस्ट हाउस बनाने की योजना थी. परंतु वहां जमीन नहीं मिली. अब देवाकी के समीप 80 डिसमिल जमीन मिली है. जल्द जमीन का अवलोकन कर गेस्ट हाउस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
