सड़क की मांग को लेकर लोगों ने परिचालन रोका
सड़क की मांग को लेकर लोगों ने परिचालन रोका
गुमला. सदर प्रखंड के लांजी नवाटोली गांव की सड़क खराब है. बारिश में सड़क कीचड़मय हो गयी है. जगह-जगह गड्ढे भी है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. इससे परेशान ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह को समाजसेवी गोवर्धन बड़ाइक के नेतृत्व में गांव के समीप सड़क जाम कर दी. इस दौरान घंटों तक हाइवा, ट्रैक्टर, टेंपो व अन्य गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. वाहन चालकों के काफी समझाने के बाद परिचालन चालू हुआ. गोवर्धन बड़ाइक ने कहा कि शहर से नजदीक के गांव की सड़क का हाल खराब है. गुमला प्रशासन कभी गांव का दौरा नहीं करता है. यही वजह है कि सड़क अब तक नहीं बनी है. उन्होंने सड़क बनवाने की मांग की है.
सड़क हादसे में तीन लोग घायल
टोटो. गुमला के नवाडीह खटवा पुल के समीप एक टेंपो चालक ने पिकअप को पीछे से ठोकर मारा. इसके बाद पिकअप चालक ने एक अन्य बाइक चालक को ठोकर मारते हुए पलट गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हैं. जिसमें टेंपो चालक कैरो थाना निवासी आरिफ खान है. आरिफ किराये के घर में टोटो में रहता है. वह टोटो से गुमला जाने के क्रम में पिकअप को पीछे से टक्कर मार और उसका टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ दूर आगे जाकर खटवा पुल के मोड़ के पास ही एक बाइक चालक को टक्कर मारा और पिकअप भी पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे. दोनों को चोट लगी है. मौके पर टोटो थाना के गफ्फर अंसारी व गुमला थाना के राकेश कुमार सिंह पहुंच गाड़ी को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
