होटलों से वसूला गया अर्थदंड, जांच हेतु लिए गये सैंपल
होटलों से वसूला गया अर्थदंड, जांच हेतु लिए गये सैंपल
गुमला. जिला अंतर्गत सिसई व भरनो प्रखंड में सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध व्यापक जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कई प्रतिष्ठानों से अर्थदंड वसूली की गयी. साथ ही कुछ दुकानों से खाद्य सामग्रियों का सैंपल एकत्रित किया गया है, ताकि उसकी गुणवत्ता व शुद्धता की जांच की जा सके. सिसई प्रखंड में चलाये गये जांच अभियान में अंजलि स्वीट्स, होटल कृष्णा, शिव शक्ति स्वीट्स, न्यू भारत बेकरी, रानी किराना स्टोर, पूजा स्टोर, राहुल राम, राहुल कुमार सिंह, अनिता देवी, अमर होटल आदि प्रतिष्ठानों में जांच की गयी. जांच के दौरान एफएसएसएआइ के मानकों का पालन नहीं करने व साफ-सफाई में लापरवाही बरतने के मामले में अंजलि स्वीट्स को 10 हजार रुपये, न्यू भारत बेकरी को 10 हजार रुपये, होटल कृष्णा को तीन हजार रुपये व शिव शक्ति स्वीट्स को दो हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया. स्कूल के 100 मीटर के दायरे में संचालित रानी किराना स्टोर, राहुल राम व अनिता देवी को कोटपा एक्ट के तहत 500-500 रुपये जुर्माना लगाया गया. साथ ही अंजलि स्वीट्स से रसगुल्ला, होटल कृष्णा से पनीर, शिव शक्ति स्वीट्स व अमर होटल से कलाकंद का सैंपल एकत्रित किया गया है. सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जायेगा. वहीं भरनो प्रखंड में चलाये गये जांच अभियान में केसरी स्वीट्स, होटल सुमित, सुलेखा फास्ट फूड, राजधानी चाइनीज चाउमीन समेत अन्य विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें केसरी स्वीट्स से रसगुल्ला का सैंपल लिया गया. होटल सुमित में साफ-सफाई में कमी पाये जाने पर चार हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया, जबकि सुलेखा फास्ट फूड को कोटपा एक्ट के उल्लंघन के मामले में 500 जुर्माना किया गया. जांच अभियान में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्मी तथा सिसई व भरनो के अंचलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
दुकानदारों से वसूले गये 26 हजार जुर्माना
सिसई. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने सोमवार को छापेमारी अभियान चला कर खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों से 26 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. वहीं होटल संचालकों व दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने का सख्ती से निर्देश दिया. छापेमारी दल में बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रोशन खलखो, एसआइ प्रमोद कुमार समेत छापेमारी दल के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
