गोवा में छत से गिरा पालकोट का मजदूर, मौत
गोवा में छत से गिरा पालकोट का मजदूर, मौत
पालकोट. पालकोट प्रखंड की टेंगरिया पंचायत स्थित खिजूरटोली गांव निवासी प्रवासी मजदूर इंद्रजीत बड़ाइक (51) की मौत गोवा में काम करने के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हो गयी. इंद्रजीत बड़ाइक गोवा में रह कर मजदूरी कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह गोवा में बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगा हुआ था, तभी बिल्डिंग में संतुलन नहीं बना पाने के कारण वह गिर गया. मृतक के शव को गोवा से खिजुरटोली गांव लाया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार हिंदुस्तान ने बुधवार को मृतक के आश्रितों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये दिये. साथ ही मृतक के आश्रितों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कंपनी से भी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर भूषण सिंह, पुरुषोत्तम कुजूर, विजय ठाकुर आदि मौजूद थे.
संत इग्नासियुस में नामांकन प्रक्रिया शुरू
गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह व सात एवं प्राइमरी सेक्शन में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी व वर्ग एक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक अभिभावक विद्यालय समय में विद्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
