हमारी जमीन को बेच उल्टा हमें फंसाया जा रहा है है : जीता भगत

सिसई के बोंडो गांव के टाना भगत व ग्रामीणों की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 9:35 PM

गुमला. पुराने समाहरणालय भवन गुमला के बाहर मंगलवार की दोपहर सिसई प्रखंड के बोंडो गांव के टाना भगत व ग्रामीणों की बैठक जिलाध्यक्ष जीता टाना भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जीता टाना भगत ने का कि हमलोग के गांव में 75 एकड़ मझियस जमीन को गांव के जमींदार द्वारा बेच दिया गया है और उल्टा जमीन संबंधी केस कर दिया गया है. इस कारण हमलोगों को आज नोटिस मिला है. उक्त नोटिस को लेकर हमलोगों ने एसडीओ कार्यालय आकर अपनी समस्याएं रखी हैं. हमलोगों को न्याय चाहिए. हमारे पूर्वजों ने उबड़-खाबड़ जमीन को समतल कर रहने लायक बनाया और आज हमें अपनी जमीन से ही भगाया जा रहा है. समाजसेवी गोवर्धन बड़ाइक ने कहा कि सभी टाना भगतों को न्याय मिलना चाहिए. आज उन्हीं की जमीन को बेच कर उन पर जमीन का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. इस कारण वहां के टाना भगतों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में राज्य के सीएम से मुलाकात कर समस्याओं को रखा जायेगा. मौके पर सुखमन टाना भगत, बलीराम उरांव, राजेंद्र टाना भगत, खोरियस तिर्की, सनी उरांव, बहादुर टाना भगत, गंगा टाना भगत, राजमोहन प्रधान, बंदे भगत, महादेव भगत, शनि चरण उरांव, सुशीला देवी, अनिल उरांव, सोमरा उरांव, गोपाल उरांव, दिवा उरांव, सिलास उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है