आरएसएस का शताब्दी वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूरे होने के अवसर पर आदर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By VIKASH NATH | September 23, 2025 8:53 PM

संघ का उद्देश्य समाज को संगठित कर राष्ट्र को सशक्त बनाना है

23 गुम 16 में कार्यक्रम में लोग

घाघरा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूरे होने के अवसर पर आदर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पथ संचालन, शस्त्र पूजन व वार्षिक उत्सव का आयोजन कर परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अधिकारी गुमला विभाग के विभाग प्रचारक सामी जी, भाजपा के एसटी एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव मौजूद थे. इस दौरान स्वयंसेवकों ने पथ संचालन के माध्यम से अनुशासन व संगठन की झलक पेश की. शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पारंपरिक विधि से शस्त्रों का पूजन किया गया. जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने देखा और सराहा. वार्षिक उत्सव में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों व आने वाले वर्षों की योजनाओं पर प्रकाश डाला. विभाग प्रचारक ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज को संगठित कर राष्ट्र को सशक्त बनाना है. वहीं स्वयंसेवकों से सामाजिक समरसता व सेवा भाव को आगे बढ़ाने की अपील की. समीर उरांव ने कहा कि आरएसएस का शताब्दी वर्ष हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. यह संगठन पिछले एक शताब्दी से राष्ट्र को मजबूत बनाने, समाज को संगठित करने और सेवा भाव को बढ़ाने के कार्य में निरंतर जुटा है. संघ का उद्देश्य केवल संगठन खड़ा करना नहीं, बल्कि समाज में समरसता व आत्मबल का निर्माण करना है. ग्रामीणों व स्थानीय कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की. मौके पर आदर मंडल प्रमुख स्वयंसेवक बादल राम, मनीष जायसवाल, तेजू महतो, सुदर्शन प्रजापति, अमन गुप्ता, सूरज नायक सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है