दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

दो सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2025 10:14 PM

बसिया. थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली दुर्घटना लोंगा कोयनारटोली गांव की है. मोरेंग निवासी रोनित कच्छप लोंगा से वापस अपने घर जाने के क्रम में कोयनारटोली बगीचा के समीप एक बैल को बचाने में दुर्घटना का शिकार हो गया. बैल को बचाने क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जोरदार रूप से टकरा गया. दुर्घटना में रोनित गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों कि मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत रोनित कच्छप को मृत घोषित कर दिया. घटना कि सूचना पर पहुंची बसिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं दूसरी दुर्घटना घटना में कुम्हारी करंज मुख्य पथ पर एक बाइक में सवार तीन लोग सामने से आ रही एक टेंपो से जा टकराये. दुर्घटना में गंगड़ा बंडाटोली निवासी महेश टेटे व डांडटोली निवासी सन्नी सोरेंग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कि स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है