बाइक व टेंपो की टक्कर में एक की मौत, छह घायल
बाइक व टेंपो की टक्कर में एक की मौत, छह घायल
पालकोट. पालकोट थाना स्थित नाथपुर पंचायत के कोनकेल गांव खूंटी व कामडारा से आये टेंपो सवार मेहमानी कर लौटने के दौरान अज्ञात बाइक सवार से टक्कर होने से आधा दर्जन टेंपो सवार घायल हो गये. घायलों में खूंटी जिले के शंकर साहू (57), बालेश्वर महतो (35), कामडारा थाना के ईश्वर (30), जतरी कुमारी (30), सुनीता कुमारी (30) व सुरमीला देवी (35) हैं. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. वहां इलाज के लिए लाने के क्रम में खूंटी जिले के जमुआदाग निवासी शंकर साहू (50) की मौत हो गयी, जबकि बालेश्वर महतो, ईश्वर, जतरी कुमारी, सुनीता कुमारी व सुरमीला देवी का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी लोग अपने तीन पहिया वाहन टेंपो से कोनकेल गांव में समधिन मिलन मेहमानी कर अपने गांव लौटने के दौरान बसिया रोड स्थित नाथपुर जंगल के भरनी नदी पुल के पास सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार से सीधी भिड़ंत में टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
