टेंपो पलटने से एक की मौत, पांच घायल

टेंपो पलटने से एक की मौत, पांच घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2025 8:42 PM

चैनपुर. चैनपुर थाना के सुगासरवा नहर के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें हर्राडीपा निवासी रणवीर मिंज (45) की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों ने सड़क पर जा रहे लोगों से मदद मांगी. इसके बाद घटना की सूचना गांव में दी गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बोलेरो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर डीएन ठाकुर ने प्राथमिक उपचार के बाद रणवीर मिंज (45) की गंभीर स्थिति को देख कर गुमला रेफर कर दिया. गुमला ले जाने के दौरान सिलम के पास रणवीर मिंज की मौत हो गयी. रणवीर मिंज के साथ उनकी पत्नी सरोज मिंज भी थी, जिसे हल्की चोट लगी है. रणवीर की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. टेंपों में सवार मार्टिन मिंज (30), अमरेश तिर्की (35) व ऑटो चालक थेदोर मिंज (50) को हल्की चोट लगी थी, जिसे उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार थेदोर मिंज के टेंपो में रणवीर मिंज, सरोज मिंज, मार्टिन मिंज और अमरेश तिर्की सुगासरवा गांव से कुछ जरूरी काम से चैनपुर आ रहे थे, तभी गांव से कुछ दूर ही जाने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें टेपों में सवार पांच लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है