12 वर्षों से फरार अपराधी के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार
12 वर्षों से फरार अपराधी के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार
पालकोट. पालकोट के एक आर्म्स एक्ट का अपराधी के पीछे पुलिस 12 वर्षों से लगी है. लेकिन अबतक पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी है. सोमवार को पुलिस ने अपराधी के परिवार से मिल कर अपराधी को कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कहा है. पालकोट थाना के हरिनाछापर गांव निवासी आर्म्स एक्ट के अभियुक्त जीत वाहन नगेसिया के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. यह जानकारी देते हुए एएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त पर पालकोट थाना में केस दर्ज है. कोर्ट के आदेशानुसार अभियुक्त के घर में इश्तेहार चिपका न्यायालय में सरेंडर करने की अपील की गयी है. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस न्यायालय द्वारा आदेश के बाद उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
बाइक से गिर कर दो युवक घायल
जारी. जारी थाना की मेराल पंचायत अंतर्गत कितम गांव स्थित तीखा मोड़ पर मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें बुमतेल निवासी प्रेम प्रकाश एक्का उम्र 19 वर्ष, अभिषेक तिर्की उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद ग्रामीण की मदद से दोनों घायल व्यक्तियों को उठा कर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारडीह की तरफ से तेज गति से किताम की ओर एनएस बाइक आ रही थी. तीखा मोड़ में गाड़ी मोड़ नहीं पायी और सीधे जाकर बाउंड्री में टक्कर मार दी. टक्कर मारते दोनों व्यक्ति इधर-उधर फेंका गये. इसके बाद गांव के ग्रामीण दौड़ कर घायल व्यक्तियों के पास पहुंचे और दोनों को उठाया. इसके बाद जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार को सूचना दी गयी. इस पर गाड़ी की व्यवस्था कर दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया. खबर लिखने तक दोनों व्यक्तियों की स्थिति नाजुक थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
