कुआं से मिला शव दो दिन से गायब व्यक्ति का शव

कुआं से मिला शव दो दिन से गायब व्यक्ति का शव

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2025 9:02 PM

पालकोट. झिकिरिमा पंचायत के झिकिरिमा काबराटोली गांव निवासी असमीन सोरेंग (50) की मौत कुआं में गिर कर डूबने से हो गयी. असमीन दो सितंबर से घर से लापता था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इधर गुरुवार की सुबह घर के बगल में ही अपने कुआं में असमीन का टोपी व तौलिया तैरता पाया गया. परिवार वालों ने कुंआ के अंदर देखा, तो समीन सोरेंग का शव दिखा. परिवार वालों ने इसकी सूचना पालकोट थाना को दी. सूचना मिलने पर एएसआइ प्रमोद कुमार व पुलिस जवान के साथ झिकिरमा गांव पहुंचे. पुलिस ने शव को कुआं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह इधर-उधर भटकते रहता था.

सड़क हादसे में युवक की मौत

डुमरी. थाना क्षेत्र के हड़सरी गांव के समीप में बुधवार रात सड़क दुर्घटना में लेवनार्ड लकड़ा के पुत्र अनुज लकड़ा (32) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रात करीब 10.30 बजे वह अपनी बाइक से करम पर्व में शामिल होने के लिए बस्ती की ओर जा रहा था. इस दौरान नवाडीह चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना में बाइक पर सवार अनुज घायल हो गया. अधिक चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया चेतन लाल मिंज व डुमरी पुलिस को दी. सूचना मिलते मुखिया व एसआइ मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां ने एसआइ ने घटना की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है