अधिकारी आपसी समन्वय व दृढ़ निश्चय के साथ काम करें : उपायुक्त

पीएम जनमन योजना के तहत प्रशासनिक विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में हुई.

By VIKASH NATH | July 3, 2025 8:21 PM

पीएम जनमन योजना के तहत प्रशासनिक विभागों की समीक्षा बैठक: ग्राम सड़क योजना अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश. प्रतिनिधि, गुमला पीएम जनमन योजना के तहत प्रशासनिक विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में हुई. बैठक में उपायुक्त ने पीएम जनमन योजना के तहत संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों से आपसी समन्वय व दृढ़निश्चय के साथ कार्य करने का आह्वान किया. ताकि सभी वर्ग के समुदायों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच सके. पीएम आवास योजना की समीक्षा में उपायुक्त द्वितीय व तृतीय किस्त के भुगतान के संबंध में जानकारी ली. साथ ही सभी लाभार्थियों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जल जीवन मिशन की समीक्षा में जिले में सभी पीवीटीजी ग्रामों में जल आपूlर्ति योजना पूर्ण होने की जानकारी दी गयी. जिसपर उपायुक्त ने जहां कहीं भी पेयजल की समस्या है. वहां समस्या को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में उपायुक्त ने योजना अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को असुविधा हो रही है. उपायुक्त ने जंगली क्षेत्रों में बनाये जाने वाले सड़क के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन की कार्यप्रणाली की समीक्षा में उपायुक्त ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड भी बनाने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बिना वजह कहीं चक्कर नहीं लगाना पड़े. वहीं जिले में अधिष्ठापित मोबाइल टावरों की समीक्षा में बताया गया कि जिले में 72 मोबाइल टावर चालू है. इसके अतिरिक्त आठ नये टावर अभी निर्माणाधीन हैं. जिसे इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा. जिसपर उपायुक्त ने विशेष रूप से पाठ क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को दूर करने के निर्देश दिया. ताकि वहां के लोगों को सुचारु संचार सुविधा प्राप्त हो सके. वहीं उपायुक्त ने पाठ क्षेत्रों के गांव औरापाठ, अमतीपानी, लूंगुरपाठ, जलडेगा, जेहनगुटुवा आदि गांवों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. कहा कि लक्ष्य तय कर इन गांवों को विकसित करें. पीवीटीजी हेल्पलाइन नंबर की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराया जाये. ताकि आमजनों को इसकी जानकारी मिले और वह इसका लाभ उठा सकें. उपायुक्त ने ब्लॉक ऑफिस, पंचायत भवन, सीएचसी आदि जगहों पर हेल्पलाइन नंबर संबंधी पोस्टर लगाने का निर्देश दिया. मल्टी पर्पस सेंटर (एमपीसी) की चर्चा में उपायुक्त ने किराये में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को मल्टी पर्पस सेंटर में शिफ्ट करने तथा सेंटर में हेल्थ कैंप लगाने की बात कही. उपायुक्त ने पीएम जनमन योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का नियमित फॉलो अप करते रहें और लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों में तेजी लायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है