अभियान चला वसूले गये 1.25 लाख रुपये जुर्माना

अभियान चला वसूले गये 1.25 लाख रुपये जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 10:11 PM

भरनो. भरनो थाना चेकपोस्ट पर शुक्रवार को डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नियम तोड़ने वाले चालकों में अफरा-तफरी रही. जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी. चालकों से कुल 1.25 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. नियम का उल्लंघन करने वाले स्कूल बसों व ओवरलोडिंग व जोखिम भरी यात्रा कराने वाले बसों समेत अन्य वाहनों पर सख्ती की गयी. डीएवी राजश्री स्कूल व शैलपुत्री स्कूल के संचालकों को वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने के मामले में फटकार लगायी गयी और उन पर जुर्माना लगाया गया. वहीं यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले परिवहन के तरीके पर भी कार्रवाई की गयी. अभियान में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, एसआइ अभिनंदन कुमार, सड़क सुरक्षा के मंटू चौधरी, मोटर वाहन निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह व प्रदीप तिर्की आदि शामिल थे.

डॉक्टर अनिल गुमला में आज

गुमला. रांची के जाने-माने रीढ़ की हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार न्यूरो सर्जन 29 नवंबर को गुमला आ रहे हैं. वे शहर के पालकोट रोड स्थित निलेश मेडिकल हॉल में 10 बजे से एक बजे तक मरीजों की जांच करेंगे. यह जानकारी दिलीप कुमार निलेश ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है