ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की मुख्य प्रशासिका को दी गयी श्रद्धांजलि
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की मुख्य प्रशासिका को दी गयी श्रद्धांजलि
गुमला. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉक्टर दादी रतन मोहिनी के 101 वर्ष की आयु में स्वर्गारोहण के बाद श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, राजयोगिनी शांति दीदी, पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, ममता, अमृता, अनिता, मंजू, अंजिता, आशा, मंगल, आशीष, शिव समेत सैकड़ों भाई बहनों ने श्रद्धांजलि दी. दादी जी ने अपने सेवा काल में हजारों भाई-बहनों को प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. शांति दीदी ने दादी के जीवनी बताते हुए कहा कि दादी रतन मोहिनी का जन्म 25 मार्च 1925 को हैदराबाद सिंध (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनका बचपन का नाम लक्ष्मी था और वह एक धार्मिक परिवार से ताल्लुक रखती थीं. वह शुरू से पढ़ाई में अच्छी थी और आध्यात्मिकता की ओर झुकी रहती थी. विश्व शांति सम्मेलन में 1954 में दादी रतनी मोहिनी ने जापान में विश्व शांति सम्मेलन में ब्रह्मा कुमारी का प्रतिनिधित्व किया और लगभग एक साल तक हांगकांग, सिंगापुर व मलेशिया में आध्यात्मिक सेवा की. प्रशासनिक प्रमुख मार्च 2021 से 8 अप्रैल 2025 तक दादी रतन मोहिनी जी ब्रह्मा कुमारी की मुख्य प्रशासनिक प्रमुख रहीं. दादी रतनी मोहिनी जी का जीवन आध्यात्मिकता, सेवा व नेतृत्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण है. उनकी शिक्षा व अनुभव आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं. उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि दादी जी का व्यक्तित्व बहुत सरल व प्रेरणादायी रहा. उनके कार्य कुशलता के कारण ही वह इतने बड़े संस्थान का मार्गदर्शन करते हुए भी अति निरंकारी व सादगी से भरपूर थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
