भरनो में सात जिलों के ओबीसी की बैठक 24 को

भरनो में सात जिलों के ओबीसी की बैठक 24 को

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2025 10:54 PM

भरनो. ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति गुमला की 24 अगस्त को भरनो प्रखंड के करंज गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें सात जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसको लेकर भरनो प्रखंड के परवल गांव स्थित किशोर साहू के मकान और सिसई प्रखंड के बसिया रोड स्थित बलदेव साहू के आवास में आवश्यक बैठक हुई. बैठक में 24 अगस्त को भरनो प्रखंड के करंज गांव के बाजारटांड़ में होनेवाली महत्वपूर्ण बैठक को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में उपस्थित ओबीसी समाज के लोगों ने बताया कि झारखंड के सात जिलों में ओबीसी समाज का आरक्षण को शून्य कर दिया गया है, जिससे लोग आक्रोशित हो गये हैं. सरकार को कई बार बताने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 24 अगस्त को होनेवाली इस महत्वपूर्ण बैठक में गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, लातेहार, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम के प्रतिनिधि शामिल होंगे. समिति के लोगों ने सभी ओबीसी समाज के लोगों से बैठक में पहुंचने का आग्रह किया है. बैठक में किशोर साहू, बलदेव साहू, मनोज वर्मा, हरिचंद्र साहू, आशीष साहू, सुरेंद्र साहू, पंकज साहू, कलेश्वर साहू, पन्ना वर्मा, भोला सिंह, अमर सिंह, बसंत जयसवाल, बिपता गोप, गोपेश्वर महतो सहित कई लोग शामिल थे.

शहर में किया गया फ्लैग मार्च

गुमला. रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने परिचयात्मक अभियान हेतु गुमला में आयी है. इसके तहत शुक्रवार को 106वीं वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा सहायक कमांडेंट गुफरान अहमद के नेतृत्व में गुमला थाना चौक से भट्ठी तालाब व टावर चौक इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. अभियान में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र कुमार करमाली समेत पुलिस जवानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है