दो सड़क हादसों में नौ लोग हुए घायल
दो सड़क हादसों में नौ लोग हुए घायल
गुमला. रायडीह व गुमला में दो हादसों में नौ लोग घायल हो गये. पहली घटना में रायडीह थाना के ऊंचडीह निवासी 52 वर्षीय अगस्तस खाखा, 22 वर्षीय गोपाल मुंडा और 18 वर्षीय दिनेश मुंडा बाइक से गिर कर घायल हो गये. तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर गुमला आये थे, जहां अपने काम निबटाकर बुधवार के दोपहर एक बजे अपने घर ऊंचडीह लौट रहे थे. इस दौरान झरियागढ़ा के समीप बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे दिनेश मुंडा को हल्की चोट लगी है. जबकि दो दोस्तों को गंभीर चोट लगी है, जिसका सदर अस्पताल में भर्ती कर दोनों का इलाज चल रहा है. दूसरी घटना में करमडीपा के समीप बुधवार दोपहर करीब एक बजे घटी. यहां दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें छह लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों को गंभीर चोट लगी है. बाइक सवार संत इग्नासियुस स्कूल के छात्र 19 वर्षीय चंदन उरांव व दूसरे बाइक सवार महादेव खड़िया 30 वर्षीय ठुठाटोली निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. महादेव को गश्ती पर निकली पीसीआर वैन सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जबकि चंदन को उसके अन्य साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
