सिसई में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि शुरू

प्रखंड के डड़हा गांव में 1971 से दुर्गा पूजा हो रही है.

By VIKASH NATH | September 22, 2025 7:43 PM

प्रफुल भगत, सिसई

सिसई. प्रखंड के डड़हा गांव में 1971 से दुर्गा पूजा हो रही है. गांव के झलु साहू, बहुरन साहू व रुंजवा उरांव के नेतृत्व में दुर्गा पूजा की नींव रखी गयी थी. तब से पूरे उत्साह व आस्था के साथ ग्रामीण इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. यहां दुर्गा पूजा आस्था का विशेष केंद्र है. शुरुआती दौर में तकरीबन 30 गांव के लोग पूजा में शामिल होने मंदिर आते थे. पूरे उत्साह व आस्था के साथ दुर्गा पूजा मनाते थे. पूजा समिति के वर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार भगत व संरक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह के अनुसार 1987, 1988 व 1989 में मरहूम इमामुल अंसारी की अध्यक्षता में पूजा संपन्न हुई थी. उनके नेतृत्व में पूजा का आयोजन और भी व्यवस्थित व भव्य हुआ. इसी दौरान नवरात्र पूजा की शुरुआत की गयी थी. इससे पहले षष्ठी से पूजा होती थी. समिति में सभी वर्ग व समुदाय के लोग सक्रिय रूप से जुड़ते रहे हैं. जिससे डड़हा का दुर्गा पूजा सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन गया है. गांव के बुजुर्ग शिवटहल साहू, बिरसु उरांव बताते हैं कि प्रारंभिक वर्षों में पूजा पंडाल साधारण तरीके से बनता था. लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था व सहयोग से धीरे-धीरे इसका स्वरूप भव्य होता गया. इस गांव में दुर्गा पूजा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक व सामाजिक एकता का पर्व माना जाता है. पूजा समिति की ओर से नौ दिनों तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. विजय दशमी (दशहरा) के दिन नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम व विशाल मेला का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है