आरकेडी कंपनी के खिलाफ जाम किया नेशनल हाइवे

आरकेडी कंपनी के खिलाफ जाम किया नेशनल हाइवे

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2025 8:30 PM

भरनो. झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले शुक्रवार को मधु कच्छप की अगुवाई में भरनो ब्लॉक चौक के पास एनएच- 23 सड़क को एक घंटे जाम किया गया. इससे रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. किसान सभा द्वारा एनएच-23 जाम सड़क निर्माण कर रहे कंपनी आरकेडी के खिलाफ किया. क्योंकि 29 नवंबर 2024 को नागफेनी पुल के समीप आरकेडी कंपनी का एक हाइवा भरनो के दुंबो गांव के एक बोलेरो को टक्कर मार दी थी. फलस्वरूप बोलेरो में सवार दुंबो गांव निवासी अभिमन्यु उरांव की मौके पर मौत हो गयी थी और दो लोग घायल हो गये थे. इसका अभी तक इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद आरकेडी कंपनी द्वारा आश्वासन दिया था कि इलाज करायेंगे, परंतु उसे पूरा नहीं किया गया. इसके खिलाफ किसान सभा द्वारा सड़क जाम किया गया. जाम की सूचना पाकर बीडीओ अरुण कुमार, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति जाम स्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं को काफी समझा बुझा कर जाम हटवाया. साथ ही जामकर्ताओं द्वारा बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये व घायलों का इलाज का पूरा खर्च घायल एक अपाहिज को जीवन-यापन के लिए पेंशन व दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो की मरम्मत की मांग की गयी है. इसके लिए बीडीओ को चार दिनों की मोहलत दी गयी है. मौके पर आयता उरांव, शंकर उरांव, राजेंद्र उरांव, रवि उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है