कांसीर में भक्तिभाव से हो रही है मां की पूजा

कांसीर में भक्तिभाव से हो रही है मां की पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2025 11:01 PM

रायडीह. प्रखंड के कांसीर ग्राम दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष भक्ति भाव से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इसमें ग्राम वासी स्वेच्छा से कन्या पूजन की तिथि निश्चित करते हैं. भव्य रूप से कन्या पूजन किया जाता है. दुर्गा पूजा समिति के आचार्य प्रधान पुरोहित व समिति के संस्थापक सदस्य खेमचंद झा ने बताया कि वर्ष 1994 से यहां बड़े ही श्रद्धा भाव से मां भगवती की पूजा की जाती है, जिसमें पूरे ग्रामवासी की सहभागिता होती है. इस वर्ष प्रधान पूजक गगन कुमार सिंह व खिलेश्वर सिंह है. जबकि सहायक कृष्ण ठाकुर व कुंभकरण सिंह है. पाठकर्ता के रूप में राजेंद्र पंडित व फूल कुमार शर्मा है. आयोजन समिति की विशेषताएं की जनजाति समाज भी समिति के साथ दुर्गा पूजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. सप्तमी का कन्या पूजन राजेंद्र पंडित व ओम नारायण सिंह की ओर से किया गया, जिसमें कन्या के रूप में पूजित होने वाली बच्चियों श्रेया मुंडा, प्रिया रौतिया, आस्था भगत, सुशीला भगत, पार्वती कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा मुंडा, लीलावती कुमारी, चंद्रिका भगत, सुमित्रा कुमारी, नीतू दास, नेहा दास, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, चित्रा दास, मुनेश्वरी कुमारी, खुशी कुमारी को भगवती मानते हुए श्रद्धा भाव से पूजन किया गया. सभी ग्रामवासी विनम्र भाव से आव भगत में लीन रहे. समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है