सास व साढ़ू के बेटे को मारी गोली, रेफर

तलाक के बाद ससुरालवालों पर पत्नी को भेजने का बनाता था दबाव

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:58 PM

रिम्स में इलाज के बाद दोनों घायल खतरे से बाहर

कामडारा(गुमला).

कामडारा थाना के रायकेरा टोंगरीटोली गांव में बुधवार की रात लगभग 11.45 बजे अजीत गुड़िया ने अपनी सास लिच्छी मुंडाइन (58) व अपने साढ़ू के बेटे कमल आईंद (17) के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों पुलिस को जानकारी देते हुए दोनों की गंभीर स्थिति देख रिम्स लेकर चले गये. रिम्स में इलाज के बाद दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. इधर, गुरुवार की सुबह में कामडारा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले व सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की, जिसमें पता चला कि आरोपी ने घटनास्थल पर देसी कट्टा से कुल चार गोली फायर की थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. यह जानकारी देते हुए कामडारा थानेदार शशि प्रकाश ने बताया कि आरोपी अजीत गुड़िया रनिया थाना क्षेत्र के गांव गरई (तोकेन) का रहने वाला है. वह बुधवार की रात को देसी कट्टा व गोली लेकर अपनी ससुराल पहुंचा था. वह तलाक के बाद भी अपनी पत्नी को अपने घर ले जाना चाह रहा था, परंतु उसकी पत्नी अभी मुंबई में है. इस बात को लेकर मध्य रात्रि में अजीत गुड़िया का अपनी सास के साथ झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर अजीत ने अपनी सास के पैर में गोली मार दी. वहीं बीच-बचाव करने आये साढ़ू के बेटे के पर भी गोली चला दी, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट व हिंसात्मक रवैया अपनाता था, जिससे उसकी पत्नी तलाक ले चुकी था. इसके बावजूद आरोपी हमेशा अपनी सास व साला पर दबाव डालते रहता था कि उसकी पत्नी को तुरंत वापस घर भेजो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version