नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंलगवार को मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत पूजा की गयी. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही.
23 गुम 17 में पूजा करते लोग प्रतिनिधि, भरनो शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंलगवार को मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत पूजा की गयी. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही. प्रखंड मुख्यालय के चार अलग अलग स्थानों में नवरात्र किया जा रहा है. मंदिरों में आरती के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. भक्तों ने मां ब्रहमचारिणी की आराधना कर ज्ञान सदाचार, लगन, एकाग्रता संयम व लंबी आयु की कामना की. इधर ब्लॉक चौक शक्ति क्लब दुर्गा पूजा पंडाल के आचार्य गौतम मिश्रा बताते हैं कि सनातन धर्म में बताये गये मां के सभी नौ स्वरूपों का खास महत्व है. नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा मां के शैलपुत्री अवतार, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता तो तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. बुधवार को माता के भक्त मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा का पूजन करेंगे. देवी चंद्रघंटा के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र नजर आता है. इसी वजह है कि माता के भक्त उन्हें चंद्रघंटा कहकर बुलाते हैं. मां के चंद्रघंटा स्वरुप की मुद्रा युद्ध मुद्रा है. ज्योतिष शास्त्र में मां चंद्रघंटा का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है. चंद्रघंटा की पूजा करने से मन के साथ घर में भी शांति आती है. व्यक्ति के परिवार का कल्याण होता है. व भय से मुक्ति मिलती है. चारों ओर भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
