शांतिपूर्ण गुमला बंद कल, कई संगठन होंगे शामिल

अलबर्ट एक्का की प्रतिमा को बुलडोजर चलवा कर तोड़ने के विरोध में बुलायी गयी है बंद

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2025 10:35 PM

गुमला. परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की ऐतिहासिक प्रतिमा को बुलडोजर चलवा कर तोड़ने के विरोध में 11 दिसंबर को शांतिपूर्ण गुमला बंद बुलाया गया है. यह जानकारी ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट झारखंड के महासचिव प्रवीण कच्छप ने दी है. उन्होंने कहा है कि शहीद की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया गया है. प्रवीण कच्छप समेत अजीत तिर्की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, त्योफिल बिलुंग, अरविंद कच्छप, जितेश मिंज, सूबेदार लक्ष्मण बड़ाइक, महावीर उरांव, रोबर्ट टोप्पो, इरेनियुस मिंज, होशियाना तिर्की, जेवियर किंडो, बेरनार्ड कुजूर, उत्तम बेक, हेमंत कुमार, अमित एक्का ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो. झारखंड की जनता अपने शहीदों का अपमान होते नहीं देख सकतीं है. उन्होंने कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा को स्थापित करने से पहले इस कार्यक्रम को राज्य स्तरीय समारोह घोषित किया जाना चाहिए. नेताओं ने कहा है कि राज्य के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में परमवीर की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक स्थापित किया जाना चाहिए. गुमला बंद को सफल बनाने के लिए गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला बस एसोसिएशन, गुमला व्यवसायी संघ, गुमला टेंपो एसोसिएशन समेत अन्य संस्थाओं, स्कूल कॉलेज के संचालकों से भी अपील की गयी है. इधर रांची से झारखंड आंदोलनकारी व जनजातीय परामर्शदात्री परिषद (टीएसी) सदस्य सह परमवीर अलबर्ट एक्का फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी रतन तिर्की ने कहा कि जिला प्रशासन को परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा की एनोटॉमी और गुणवत्ता की जांच करानी चाहिए, ताकि कोई कमी न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है