मॉडल विलेज समेत अन्य प्रदर्शनी देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
संध्या रानी ऑक्सफोर्ड स्कूल में विज्ञान सह आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगी
गुमला. पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अनेक मॉडलों प्रस्तुत किये, जिसमें मुख्य रूप से वाटर प्यूरिफाई, पावर वाटर, पावर प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट, ब्लैक होल, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर डेम मॉडर्न फार्मिंग, ग्लोबल वार्मिंग ओजोन लेयर, स्मार्ट विलेज, सिक्योरिटी सिस्टम, एंटीक क्लोरीन वाटर टैप, हाइड्रो क्लोरिक क्रेन, एडवांस वाटर मैनेजमेंट, सोलर ट्रेन, कार्बन प्यूरीफिकेशन सिस्टम, अर्थक्वेक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, थ्रीडी सोलर सिस्टम, चंद्रयान, हाइड्रोक्लोरिक सी ब्रिज प्रमुख थे. इससे पहले विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी व पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने किया. संयुक्ता देवी ने कहा कि बच्चों ने अपने सोच से कई बेहतरीन मॉडल बनाये हैं. छात्र अपनी रुचि के अनुसार जिस प्रकार मॉडल बनाये हैं. उसी प्रकार अभी से लक्ष्य तय कर छात्र आगे बढ़ने का प्रयास करें. स्कूल के निदेशक संजीव कुमार ने कहा है कि अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिक इन्हीं में से कोई छुपा है. इसलिए शिक्षा के साथ-साथ इस तरह के प्रदर्शनी में बच्चों के रचनात्मकता देखने को मिलता है. प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल को सराहा. मौके पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार प्राप्त करने वाले मॉडल को ग्रेटर त्रिवेणी लोहरदगा के प्राचार्य शंकर झा पुरस्कार देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय निदेशक ने किया. मौके पर मनीष केसरी, विद्यालय की उपप्राचार्य मैत्री अधिकारी, रीता कुमारी, पूनम प्रसाद, अनु कुमारी, अमृता श्रीवास्तव, विनिता गुप्ता, शोभा तिर्की, तरन्नुम परवीन, पायल साहू, निहारिका सिंह, उषा रानी, कविता कुमारी, कीर्ति साहू, सीमा शर्मा, कंचन एक्का, अंजू साहू, सावित्री कुमारी, जय किशोर कुमार, विपुल कुमार केसरी, कृष्णा नंदन कुमार, राजेश खत्री, विकास सिंह, गायत्री गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
