बिचौलियों से दूर रह लैंपस में अपना धान बेचें किसान : डीसी
लैंपसों में धान अधिप्राप्ति के लिए तीन धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ रवाना
गुमला. गुमला जिला अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्रों में किसानों के धान बेचने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ निकाला गया है. मंगलवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने तीनों जागरूकता रथों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के तीनों अनुमंडलों के लिए आगामी 10 दिनों तक विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में भ्रमण कर किसानों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे. जिले के किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 29 लैंपस का चयन किया गया है, जहां किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जा रही है. इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष के 2350 रुपए प्रति क्विंटल की तुलना में 100 रुपये अधिक है. समर्थन मूल्य में हुई इस वृद्धि से जिले के किसानों को लाभ मिलेगा. धान अधिप्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर ही किसानों को भुगतान राशि प्रदान की जायेगी. उपायुक्त ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे बिचौलियों से दूर रहते हुए अधिकृत धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही अपने धान की बिक्री करें, ताकि किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के बीच फोर जी आधारित ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया. फोर जी आधारित ई-पॉश मशीन उपलब्ध होने से अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में तेजी आयेगी और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा मिलेगी. मौके जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
