गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत

प्रखंड क्षेत्र के पुसो निवासी 45 वर्षीय सुक्का उरांव की मौत सुरसा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से हो गयी

सिसई. प्रखंड क्षेत्र के पुसो निवासी 45 वर्षीय सुक्का उरांव की मौत सुरसा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से हो गयी. गड्ढे में गिरने के बाद सुक्का को किसी प्रकार की मदद नहीं मिली. वह रातभर गड्ढे में रहा. जिस कारण उसकी जान चली गयी. रविवार की सुबह 8:00 बजे राहगीरों द्वारा परिजन को खबर किया गया. घटना की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. तत्पश्चात पुसो थाना को खबर किया गया. जहां से थाना के एएसआइ निर्मल कुमार यादव घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी देते हुए परिजन तेंबा उरांव ने बताया कि सुक्का उरांव शनिवार रात्रि सुरसा गांव एक शादी समारोह में भाग लेने गया था. जहां से वापस अपने घर लौटने के क्रम में शनिवार रात्रि के 10:00 बजे सुरसा मोड़ पर अनियंत्रित अपने टीवीएस बाइक से गड्ढे में जा गिरा. इस घटना से उसकी मौत हो गयी. वह मृतक खेती-बाड़ी का काम करता था और अपने पीछे पत्नी सहित छोटे-छोटे एक बेटा और दो बेटी छोड़ गया. ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मार टक्कर, एक युवक की मौत प्रतिनिधि, गुमला पालकोट थाना क्षेत्र के बघिमा गांव के समीप नाथपुर जुराटोली ले जानी वाली पथ में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. टुकूटोली गांव के समीप ट्रैक्कर और दो पहिया वाहन के सींधे भिड़ंत में सिमडेगा जिला के कुरडेग झुमका छापर गांव निवासी विजय एक्का के 19 वर्षीय पुत्र अर्पण एक्का की मौत हो गयी. दूसरा युवक रोहित उरांव थाना बसिया ग्राम तुकई घायल है. इधर मृतक अर्पण एक्का का बड़े पिताजी मुकुल मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्पण एक्का को मैं बचपन से बालपोश कर रखा था. आज अपने दोस्त रोहित के साथ अपनी बाइक लेकर निकला और घर में भी जानकारी नहीं दिया और दुर्घटना हो गया. इधर खबर की सूचना पर पालकोट थानेदार तरुण कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >