अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला. गुमला सदर थाना के चरकाटांगर जामटोली निवासी 50 वर्षीय बनेया उरांव ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते एसआइ संजीवन उरांव मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. यह जानकारी देते हुए संदीप उरांव ने बताया कि मृतक दूसरे राज्य पलायन कर मजदूरी करता था. वह खेती-बारी करने के लिए घर लौटा था. प्रतिदिन शराब के नशे में रहता था. मंगलवार की शाम नशे में था. उसने घर के समीप स्थित आम पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
पूर्व एरिया कमांडर के घर पर चिपकाया इश्तेहार
पालकोट. पालकोट पुलिस ने बसिया थाना के लौवाकेरा डुमकीटोली गांव निवासी पीएलएफआइ के पूर्व एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक के घर में 17 सीएलए एक्ट धारा के तहत इश्तेहार चिपकाया है. मौके पालकोट थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार, एएसआइ उदल महतो व पुलिस बल तैनात थे.बारिश से घर क्षतिग्रस्त, मदद की गुहार
बसिया. प्रखंड में भारी बारिश से तेतरा निवासी बिमल तिर्की का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. विमल अपने घर को बांस व बली के सहारे खड़ा कर रखा है, जो कभी भी गिर सकता है. फिलहाल वह दूसरे के घर पर आश्रय लेने को विवश है. बिमल ने बताया कि वह खेती-बारी कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता है. उसके दो बेटे व तीन बेटियां हैं. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. घर की मरम्मत भी नहीं करवा सकता. बिमल ने प्रखंड प्रशासन से मदद करने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
