आगाज स्वयं सहायता समूह इस्लामपुर की बैठक

आगाज स्वयं सहायता समूह इस्लामपुर की बैठक समूह की सचिव नगमा निगार के आवास पर हुई

By VIKASH NATH | October 19, 2025 6:46 PM

गुमला. आगाज स्वयं सहायता समूह इस्लामपुर की बैठक समूह की सचिव नगमा निगार के आवास पर हुई. अध्यक्षता समूह की अध्यक्ष सय्यदा खातून ने की. संचालन कायनात आरजू ने किया. बैठक में समूह की बचत राशि, ऋण का भुगतान एवं वित्तीय स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. सभी सदस्यों को समय पर बचत जमा करने एवं समूह के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. महिलाओं के स्वावलंबन के लिए अगली तिमाही में सिलाई, हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शुरू करने पर सहमति बनी. समूह के माध्यम से गांव के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता एवं परामर्श देने का प्रस्ताव रखा गया. स्वच्छता, शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों में समूह की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने समूह को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग देने व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. साथ ही अगली बैठक की तिथि 27 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया. अंत में समूह की अध्यक्ष सय्यदा खातून ने सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया. मौके पर सचिव परवीन सुल्ताना, सय्यदा खातून, सरवरी खातून, नगमा निगार, कायनात आरजू, सबिया खातून, शहनाज खातून, वहीदा खातून, सोनी खातून, अप्पू परवीन, सना परवीन, रिजवाना खातून सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है