मांस-मछली दुकान कृषि उत्पादन बाजार समिति में शिफ्ट
गुमला के जशपुर रोड से सभी मांस व मछली की दुकानों को कृषि बाजार समिति करौंदी में शिफ्ट कर दिया गया है.
गुमला के जशपुर रोड से सभी मांस व मछली की दुकानों को कृषि बाजार समिति करौंदी में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पहले से दुकान शेड बना हुआ है. परंतु लंबे समय से बेकार पड़ा हुआ था. इस बाजार शेड का उपयोग करने की आवाज उठ रही थी. जिसके बाद प्रशासन से मांस मछली की दुकानों को बाजार समिति परिसर में शिफ्ट कर दिया है. गुमला शहर के रामनगर से करौंदी तक लगने वाले खस्सी दुकानों को डीसी के निर्देश पर सड़क के किनारे लगाने से मना कर दिया गया है. वहीं डीसी के निर्देश के बाद करौंदी बाजार समिति के प्रागंण में उन्हें दुकान लगाने की जगह दी गयी है. इस संबंध में खस्सी विक्रेता राजू साहू ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर सड़क किनारे खस्सी काटना बंद कर दिया गया है. हम सभी खस्सी व्यापारी डीसी के द्वारा दिये निर्धारित स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थल के अंदर खस्सी की खरीद बिक्री कर रहे हैं. आम जनता से अपील है कि वे रामनगर से करौंदी तक नहीं जाकर कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में आकर खस्सी की खरीदारी कर सकते है. जो डीसी के निर्देश पर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
