माइनिंग क्षेत्रों में नींबू, मिर्च, आम व लीची की खेती को बढ़ावा दें : डीडीसी
सीएसआर संबंधी विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन
गुमला. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) संबंधी विशेष समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में उपविकास आयुक्त ने हिंडालको को अपने सीएसआर मद से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही माइनिंग क्षेत्रों में नींबू, मिर्च, आम, लीची जैसी फसलों की खेती को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया. सीएसआर क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीडीसी ने हिंडालको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को शेयर उपलब्ध कराने, 50 आंगनबाड़ी केंद्रों व 50 विद्यालयों की मरम्मत कार्य करने, जलमीनारों की मरम्मत की सूची उपलब्ध कराने तथा पाट क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए पानी अप लिफ्टिंग की सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी रमण कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर शंभुनाथ चौधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता, जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह सहित जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, हिंडालको कंपनी के प्रतिनिधि तथा संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
