तानाशाही करने से बाज नहीं आ रहा है प्रबंधन : सानिया

झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2025 10:03 PM

गुमला. झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की बैठक घाघरा के पोड़ो स्कूल परिसर में हुई. बैठक में बॉक्साइट खनन कंपनी हिंडालको द्वारा किये जा रहे खनन मजदूरों के शोषण पूर्ण रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया गया. यूनियन के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने कहा कि हिंडालको के खिलाफ यूनियन धारा प्रवाह रूप से संघर्ष करती आ रही है. लेकिन प्रबंधन अपनी तानाशाही से बाज नहीं आ रहा है. माइंस क्षेत्र की जनता सड़क के लिए आंदोलनरत है. लेकिन माइंस क्षेत्र में महज सड़क निर्माण भर समस्या का समाधान नहीं है. हिंडालको बॉक्साइट खनन के बाद जमीन को खेती योग्य बना कर रैयतों को वापस करने की बजाय जैसे-तैसे मिट्टी भर कर खानापूर्ति कर रही है. इसके अलावा मजदूरों का पीएफ व स्थायीकरण का सवाल भी समाधान करने की जगह लटका कर रखा गया है. इस साल मजदूरों को बोनस का भुगतान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि स्थायीकरण के लिए सभी खदानों के मजदूरों को संगठित तौर पर संघर्ष करना होगा. यूनियन ने सेरेंगदाग माइंस कार्यालय में तालाबंदी आंदोलन को समर्थन करने का फैसला लिया है. मौके पर यूनियन के जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव, सीता राम उरांव, बिहारी उरांव, मनोज उरांव, विफैया उरांव, बंधु महली, राजेंद्र उरांव, महादेव महली, सुदर्शन भगत, तेंबू उरांव, अशोक उरांव, चापा उरांव, कांछा उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है