अंडर-17 में बालक-बालिका वर्ग में निर्मला उवि ममरला विजेता

अंडर-17 में बालक-बालिका वर्ग में निर्मला उवि ममरला विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2025 12:03 AM

बसिया. प्रखंड संसाधन केंद्र बसिया के तत्वावधान में शनिवार को संत जोसेफ मैदान कोनबीर नवाटोली में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन पीएचइडी रांची के अवर सचिव कुमुद कुमार झा ने किया. उन्होंने खेल में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. टूर्नामेंट में अंडर-17 में बालक बालिका व अंडर-15 में बालक के लिए टूर्नामेंट हुआ. साथ ही प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 बालक बालिका आयु वर्ग अंडर-12 का भी आयोजन किया गया. इसमें उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका मवि विजेता व मवि सरुडा उपविजेता बना. अंडर-17 में बालक व बालिका वर्ग में निर्मला उवि ममरला विजेता बना. सभी विजेता प्रतिभागी को बीडीओ सुप्रिया भगत ने पुरस्कृत किया. मौके पर अनुपम कुमार, सरिता कुमारी, अरुण कुमार, शशि साहू, अरविंद साहू, विनोद खड़िया, राजेश साहू, सुनील इंदवार, अमित डुंगडुंग, फ्रांसिस्का इंदवार, पार्वती कुमारी, अरविंद मिश्रा, सुनीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

राज्यपाल आज बिशुनपुर आयेंगे

बिशुनपुर. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार 22 जून को विकास भारती बिशुनपुर आयेंगे, जहां ज्ञान निकेतन आश्रम में अध्ययनरत आदिम जनजाति व अनुसूचित जनजाति के गरीब व असहाय बच्चों से संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही विकास भारती के केंद्रीय मुख्यालय का अवलोकन करेंगे.

उन्नयन कार्यक्रम 29 को

बसिया. झारखंड लोक कला संस्कृति बसिया व झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन गुमला द्वारा जिला स्तरीय कला संस्कृति उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सरहुल अखरा रेफरल अस्पताल कोनबीर में 29 जून को 10 बजे से होगा. यह जानकारी ख्रीस्तीना कुजूर ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है