मानव जाति के लिए आशा हैं प्रभु यीशु : बिशप लीनुस

सांता पब्लिक स्कूल आवासीय स्कूल शास्त्री नगर गुमला में क्रिसमस गैदरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2025 10:18 PM

गुमला. सांता पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय, शास्त्री नगर, गुमला में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग समारोह मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप डॉ लीनुस पिंगल एक्का थे. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के लिए आशा हैं. यीशु का जन्म चरनी में इसीलिए हुआ, ताकि वे मानवता को नम्रता और सेवा का संदेश दे सकें. वे केवल एक वर्ग के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए आये और सभी से समान प्रेम किया. बिशप ने कहा कि यीशु ने लंगड़े को चलाया, अंधे को आंख दी और बेसहारा को सहारा दिया. सांता पब्लिक स्कूल के बच्चे अनुशासित हैं, जो यह दर्शाता है कि मिशनरी स्कूलों में शिक्षा के साथ अनुशासन और सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने स्कूल की फ्री एडमिशन व्यवस्था की सराहना करते हुए बच्चों से कहा कि जैसे प्रभु यीशु समाज के लिए आशा हैं, वैसे ही आप सभी अपने स्कूल, परिवार, समाज और देश के लिए आशा हैं. शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ते हुए सामाजिक कुरीतियों और नशे से दूर रहने का संदेश दिया. गुमला प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने भी स्कूल की फ्री एडमिशन पहल की प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों को मन लगा कर पढ़ाई करने और कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस भाईचारे और प्रेम का पर्व है, जो समाज के विकास में सहभागिता का संदेश देता है. स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि सांता का अर्थ उपहार होता है और सांता पब्लिक स्कूल गुमला के लिए एक उपहार है. महंगाई के इस दौर में इंग्लिश मीडियम शिक्षा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से स्कूल में निःशुल्क एडमिशन और री-एडमिशन की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा वह पूंजी है, जिसे कोई छीन नहीं सकता. आप ही देश का भविष्य व सुंदर भारत हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिशप डॉ लीनुस पिंगल एक्का, बीपीओ ओमप्रकाश दास, स्कूल डायरेक्टर हेमंत कुमार एवं रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस गुमला के ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं अंकिता कुमारी, जसिंता बेक, नोर्बर्ट बेक, सीमा करकेट्टा, वीणा देवी, रजनी सिन्हा, दामनी कुमारी, खुशबू ठाकुर, खुशबू कुमारी, सुनीता देवी, सुप्रिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संचालन जसिंता बेक व धन्यवाद ज्ञापन अंकिता कुमारी ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है