लायंस क्लब ने पहलगाम घटना पर जताया शोक

लायंस क्लब ने पहलगाम घटना पर जताया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2025 9:55 PM

गुमला. लायंस क्लब ऑफ गुमला ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या की निंदा की है. अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने पहलगाम में आतंकवादी हमले मारे गये लोगों के प्रति शोक जताते हुए घटना की निंदा की. क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी देश की एकता व अखंडता बिगाड़ने के लिए धर्म को माध्यम बना कर घटना को अंजाम दिया. परंतु आज देश का हर आदमी सरकार के साथ खड़ा है. सदस्यों ने सरकार से उम्मीद की है कि आतंकवाद से निबटने के लिए सरकार कठोर कदम उठायेगी. लायंस क्लब गुमला सरकार द्वारा अब तक लिए गये निर्णय का एक स्वर से स्वागत व समर्थन करती है. शोक जताने वालों में अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार जायसवाल, शंकर लाल जाजोदिया, चार्टर सेक्रेटरी मुरली मनोहर प्रसाद, बनवारी लाल अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, विशाल कुमार, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद साहू, संजय कुमार साहू, बृज कुमार फोगला, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे.

लायंस क्लब ने राहगीरों को पिलाया सत्तू

गुमला. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में विहिप व बजरंग दल द्वारा आहूत बंद को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ गुमला ने शुक्रवार को पटेल चौक पर राहगीरों को सत्तू शरबत पिलायी. मौके पर अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार जायसवाल, एमजेएफ डॉक्टर शंकर लाल जाजोदिया, चार्टर सेक्रेटरी मुरली मनोहर प्रसाद, एमजेएफ बनवारी लाल अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, विशाल कुमार, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद साहू, संजय कुमार साहू, बृज कुमार फोगला, हेमंत कुमार गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है