जीवन अनमोल है, इसे समझना होगा

फादर सीप्रियन कुल्लू व शिशिर गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौत पर जतायी चिंता

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2025 10:16 PM

गुमला. फादर सीप्रियन कुल्लू व शिशिर गुप्ता ने गुमला में सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौत पर चिंता जतायी है. प्रभात खबर पाठक मंच ग्रुप में अपनी बातों को रखते हुए उनलोगों ने कहा है कि जीवन अनमोल है, इस बात को युवाओं को समझना होगा. जिस प्रकार सड़क हादसों में युवाओं की जान जा रही हैं. इस पर परिवार व प्रशासन को चिंतन मनन करते हुए रफ्तार पर रोक लगाने व बच्चों को बाइक नहीं देने का संकल्प लेना चाहिए. फादर सीप्रियन ने कहा है कि आज के युवा भले कितने एक्सीडेंट हो जाये, कितनी जान चली जाये, पर नहीं सुधर रहे हैं. अभी हाल में तीन युवक कोनबीर नवाटोली बसिया में मोटर साइकिल एक्सीडेंट से मर गये. इस दौरान एक सप्ताह में सात युवक एक्सीडेंट से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिस तेज गति से बिना हेलमेट पहने दो-तीन युवक मोटर साइकिल दौड़ाते हैं. देखने वाले दिल थाम के मन ही मन कहते हैं. यह आगे जाकर जरूर एक्सीडेंट करेंगे. इसलिए युवाओं से अपील है कि गाड़ी की रफ्तार पर लगाम लगायें. शिशिर गुप्ता ने कहा है कि आजकल के युवाओं का फैशन हो गया है. हाई स्पीड वाली बाइक को लहरा के 100 के स्पीड में दौड़ाने की. नतीजा आउट ऑफ कंट्रोल दुर्घटना में खुद तो मरते ही हैं. सामने वाले को भी मार देते हैं. माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को ऐसी गाड़ी दें, जो अधिक स्पीड में न भाग सके. इससे दुर्घटना में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है