शिक्षा के बिना जीवन अधूरा : एसआइ

बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2025 8:27 PM

बिशुनपुर. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में फेयरवेल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिशुनपुर थाना के एसआइ कामू पासवान, बिशुनपुर ब्लॉक के मुख्य कर्मचारी सुशील असुर ने उद्घाटन सरस्वती माता की तस्वीर के समीप दीप जला कर किया. एसआइ कामू पासवान ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. शिक्षा के बिना हमारे जीवन में अंधकार है. ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने का काम स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बिंदेश्वर साहू कर रहे हैं. कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. विशिष्ट अतिथि कर्मचारी सुशील असुर ने कहा सशक्त समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है. हम सशक्त समाज का निर्माण तभी कर सकते है, जब शिक्षा हम ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक व अपने कक्ष में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया राम प्रसाद बड़ाइक, प्रमोद सिंह, बिंदेश्वर साहू, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

पेयजल समस्या है, तो संपर्क करें : प्रशासक

गुमला. गुमला शहरवासी इस गर्मी में पेयजल समस्या से परेशान हैं, तो नगर परिषद ने एक पहल की है. मोबाइल नंबर जारी कर समस्या बताने की अपील की है. समस्या बताते कुछ ही घंटों में पेयजल की समस्या दूर होगी. नप के प्रशासक ने कहा है कि आगामी गर्मी के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल एवं जलापूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या, शिकायत या आवश्यकता जैसे चापाकल मरम्मत, टैंकर से जलापूर्ति आदि के लिए निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है. प्रशासक नगर परिषद गुमला के मोबाइल नंबर 8102049391, लेखापाल-सह-टैंकर जलापूर्ति प्रभारी के मोबाइल नंबर 6203551546 व प्लंबर सह चापाकल प्रभारी के मोबाइल नंबर 9693533569 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है