शिक्षा व खेल दोनों क्षेत्रों में अग्रणी बनें बच्चे : चमरा लिंडा

स्वतंत्रता दिवस. झारखंड आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों, पुलिस कर्मियों व उत्कृष्ट कर्मी हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2025 11:07 PM

गुमला. स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में परमवीर अलबर्ट एक्का (पीएइ) स्टेडियम में समारोह हुआ. विभिन्न कार्यक्रम के बीच समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री चमरा लिंडा ने तिरंगा झंडा फहरा कर सलामी दी. मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन करते हुए संविधान व लोकतंत्र की नींव रखने में उनके योगदान का उल्लेख किया. उन्होंने गुमला के वीर सपूत लांस नायक परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का जतरा टाना भगत, तेलंगा खड़िया, बख्तर साय आदि की शौर्य गाथाओं से नागरिकों विशेषकर बच्चों व युवाओं को प्रेरणा लेने और तकनीकी शिक्षा व खेल के क्षेत्रों में अग्रणी बनने के लिए प्रेरित किया. मंत्री ने तकनीकी व शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के 300 बच्चों को आइआइटी भेजने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही राज्य के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए इंग्लैंड भेजने का प्रयास जारी है. हमारे राज्य के बच्चे इंग्लैंड जाकर पढ़ाई करेंगे. खेल की चर्चा में मंत्री ने खिलाड़ियों विशेषकर बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया और जिले की खिलाड़ियों की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया. मंत्री ने सरकार व जिला प्रशासन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और जिले वासियों से जिले को शांत, अनुशासित व समृद्ध बनाने में सहयोग करने की अपील की. समारोह में 113 झारखंड/वनांचल आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों, 12 पुलिस कर्मियों व पांच उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया. परेड टुकड़ियों, बैंड पार्टी, राष्ट्रीय गान दल, कृषि विभाग के घुड़सवारी दल व परेड कमांडेंट अभिमन्यु को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह में उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित, एसपी हरीश बिन जमां, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर, डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ गुमला राजीव नीरज, डीसीएलआर राजीव कुमार, डीएसडब्ल्यूओ आरती कुमारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता, डीइओ कविता खलखो, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, निदेशक विद्या भूषण, मंत्री के प्रतिनिधि सुनील उरांव, मोहर लाल उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है