लैपटॉप व मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

लैपटॉप व मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2025 9:31 PM

गुमला. गुमला पुलिस ने आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत प्राइवेट इंजीनियर के लैपटॉप व मोबाइल चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लैपटॉप व मोबाइल चोरी मामले में बड़ाइक मोहल्ला निवासी रोहित सिंह उर्फ जट्टा (23) व एसएस हाइस्कूल रोड निवासी सुमित मिश्रा उर्फ टोकन पंडित (24) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर दो मोबाइल बरामद किये हैं, जिसमें एक रियलमी कंपनी व एक रेडमी कंपनी का मोबाइल है. वहीं एक एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए एसआइ कृष्ण कुमार ने बताया कि 16 अगस्त 2024 को सदर अस्पताल परिसर में आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत प्राइवेट इंजीनियर द्वारा लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध लैपटॉप व मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में इन दोनों का नाम आने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर उपरोक्त समान बरामद किया गया. छापेमारी दल में एसआइ शरद कुमार, आइआरबी आरक्षी सुनेश्वर सिंह, कुणाल कुमार निशाद आदि मौजूद थे.

दो वर्षों से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

रायडीह. झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के दो वर्ष से फरार अप्राथमिक अभियुक्त ओड़िशा राज्य के ललित क्रुशना नायक (31) को रायडीह पुलिस ने झारसुगड़ा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में रायडीह थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त दो वर्षों से फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है