स्व मनरखन गोप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट पांच दिसंबर से
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेला जायेगा टूर्नामेंट, तीन राज्यों की 32 टीमें होंगी शामिल
गुमला. फुटबॉल का महाकुंभ पांच से 10 दिसंबर तक गुमला में देखने को मिलेगा. इसमें कई राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी मैच खेलते दिखेंगे. सभी मैच परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का नाम स्व मनरखन गोप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट रखा गया है. प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर स्टेडियम कमेटी गुमला व ब्रदर एफसी गुमला की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में हुई, जिसमें प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श किया गया. कमेटी के तेंबू उरांव व राजनील तिग्गा ने कहा कि गुमला में फुटबॉल को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. लंबे समय से गुमला में इस प्रकार का अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं हुआ है. परंतु गुमला के खेल प्रेमियों के प्रयास से यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है. इसको सफल बनाने के लिए गुमला के सभी खेल प्रेमियों के सहयोग की अपेक्षा है. कृष्ण उरांव व रोहित उरांव विक्की ने कहा है कि पांच से 10 दिसंबर तक स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में स्व मनरखन गोप की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. इसको सफल बनाने के लिए हमें आपके सहयोग और संवर्धन की आवश्यकता है. आयोजन समिति के सचिव कुंदन कुमार ने कहा है कि गुमला के लिए यह बेहतरीन प्रयास है. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा ओड़िशा व छत्तीसगढ़ की टीमें भाग ले रही हैं. साथ ही कई टीमों में विदेशी फुटबॉलर भी मैच खेलते नजर आयेंगे. हर टीम से तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट दी गयी है. इसलिए अधिकांश टीमों में बेहतरीन फुटबॉलरों को देखा जा सकता है. बैठक में राजनील तिग्गा, तेंबू उरांव, दुर्जय पासवान, अजय सिंह राणा, कुंदन कुमार, रोहित उरांव, मनीष सिंह, मनीष हिंदुस्तान, त्रिभुवन निराला, रमेश उरांव, कृष्णा उरांव, आशीष गोप, जय सिंह, अभिषेक सोरेंग, प्रकाश गोप उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
