नवाडीह व रजावल चर्च में गुड फ्राइडे पर्व मना
नवाडीह व रजावल चर्च में गुड फ्राइडे पर्व मना
डुमरी. प्रखंड स्थित आरसी नवाडीह व रजावल चर्च में गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में नवाडीह फादर ब्यातुस किंडो, रजावल में फादर दोमनिक तिर्की की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. मुख्य अनुष्ठाता फादर ब्यातुस किंडो ने कहा कि आज के दिन पवित्र क्रूस पर यीशु के दुखभोग व मरण को याद करना है. गुड फ्राइडे पुण्य पवित्र शुभ शुक्रवार को यीशु प्राण त्याग दिये. क्रूस पर अर्थात हम क्रूस की भी उपासना करते हैं. इससे पूर्व निचितपुर के धर्मावलंबियों द्वारा झांकी के माध्यम से ख्रीस्त यीशु के 14 दुख भोग के काल को याद किया गया. दुख भोग काल को याद करते हुए कलवारी पहाड़ तक पहुंचे और उनकी मृत्यु को याद किया गया. मौके पर फादर पिंगल कुजूर, फादर इलियास मिंज, फादर देवनीश तिर्की, फादर अलोइस ठिठियो, फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग, सिस्टर वेरनासिया, सिस्टर ललिता, सिस्टर समीरा, सिस्टर रोसालिया आदि उपस्थित थे.
प्रभु यीशु के बलिदान का किया स्मरण
कामडारा. प्रखंड में गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया. मौके पर विभिन्न चर्चों में प्रभु यीशु के बलिदान को स्मरण करते हुए विशेष पूजा, विनती व आराधना की गयी. श्रद्धालु प्रभु की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए प्रार्थना में लीन दिखे लोग. इसाई धर्मावलंबी अपने पूर्वजों की कब्रों में मोमबत्ती जला कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. धार्मिक आस्था के साथ पर्व को मनाया गया. पूरे क्षेत्र में भक्ति व श्रद्धा का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
