नये भाजपा कार्यालय भवन की पूजा कल, छह दिसंबर को होगा उदघाटन

भाजपा जिला गुमला की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 10:25 PM

गुमला. भाजपा जिला गुमला की बैठक जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल की अध्यक्षता में शनिवार को होटल बिंदेश में हुई. बैठक में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का शुभारंभ करने पर विचार-विमर्श किया गया. एक दिसंबर को भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय भवन की पूजा करने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने बताया कि एक दिसंबर को कार्यालय भवन की पूजा के बाद छह दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कार्यालय का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. बैठक में ऑनलाइन उदघाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया. जिलाध्यक्ष ने टीम के सभी सदस्यों को तैयारियों से संबंधित आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये. बैठक में मुनेश्वर साहू, निर्मल गोयल, भूपन साहू, अनूपचंद्र अधिकारी, सविंद्र सिंह, यशवंत सिंह, दामोदर कसेरा, संदीप प्रसाद, जगेश्वर सिंह, बबलू वर्मा, पायल तिवारी, गौरी किंडों, गायत्री देवी, अमरमणि उरांव, मंगल सिंह भोक्ता, विकास कुमार सिंह, भोला चौधरी, दिलीप बड़ाइक, विजय शंकर दास, कौशलेंद्र जमुवार, बलकेश्वर सिंह, मनमोहन सिंह, शंभू सिंह, विपिन सिंह, कुलदीप साहू, जय साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है