Jharkhand News : गुमला शहर के कई मुहल्ले ड्राई जोन, गर्मी में गहरा जाता है जलसंकट, नगर परिषद की जल संकट से निपटने की ये है तैयारी

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज (जगरनाथ/अंकित) : गुमला शहर में पानी की सप्लाई नागफेनी से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी से होती है. नदी में इंटक वेल बना है. नागफेनी से पानी करमडीपा स्थित वाटर प्लांट पहुंचता है, जहां पानी शुद्ध होने के बाद गुमला शहर की विभिन्न टंकियों में पहुंचता है. इसके बाद शहर में पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन गुमला शहर के कई मुहल्लों में पाइप बिछा नहीं है. कई मुहल्ले ड्राई जोन हैं. गर्मी में शहर के कई मुहल्लों में जलसंकट गहरा जाता है. गुमला शहर के लोग वर्षों से सभी मुहल्लों में पानी सप्लाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पीएचईडी विभाग व नगर परिषद के बीच तालमेल के अभाव में पानी की समस्या झेलनी पड़ती है. शहर के अधिकतर चापानल खराब हैं. ड्राई जोन इलाके में तो चापानल व कुआं सूख चुके हैं. इस बार गर्मी को देखते हुए नगर परिषद जल संकट से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 2:29 PM

Jharkhand News, Gumla News, गुमला न्यूज (जगरनाथ/अंकित) : गुमला शहर में पानी की सप्लाई नागफेनी से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी से होती है. नदी में इंटक वेल बना है. नागफेनी से पानी करमडीपा स्थित वाटर प्लांट पहुंचता है, जहां पानी शुद्ध होने के बाद गुमला शहर की विभिन्न टंकियों में पहुंचता है. इसके बाद शहर में पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन गुमला शहर के कई मुहल्लों में पाइप बिछा नहीं है. कई मुहल्ले ड्राई जोन हैं. गर्मी में शहर के कई मुहल्लों में जलसंकट गहरा जाता है. गुमला शहर के लोग वर्षों से सभी मुहल्लों में पानी सप्लाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पीएचईडी विभाग व नगर परिषद के बीच तालमेल के अभाव में पानी की समस्या झेलनी पड़ती है. शहर के अधिकतर चापानल खराब हैं. ड्राई जोन इलाके में तो चापानल व कुआं सूख चुके हैं. इस बार गर्मी को देखते हुए नगर परिषद जल संकट से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर के छह सार्वजनिक स्थानों में वाटर कूलर की व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए हरिजन स्कूल के समीप, पालकोट रोड, बस पड़ाव, बाजार टांड़, सिसई रोड व कचहरी परिसर में वाटर कूलर लगाने के लिये स्थान चिन्हित किया गया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बाल-बाल बची चतरा पुलिस, बरामद लैंड माइंस किये गये डिफ्यूज

वार्डवार : शहर में पानी सप्लाई व पाइप लाइन की स्थिति

वार्ड एक : दुंदुरिया में पानी सप्लाई टंकी है. यहां से पानी मिलता है. मिशन चौक, लूथेरान स्कूल मार्ग व कार्तिक नगर में पानी सप्लाई हो रही है. परंतु सभी मुहल्लों में पाइप नहीं है. जिस कारण टुकूटोली में पानी सप्लाई नहीं पहुंच रहा है.

वार्ड दो : यहां पानी की सप्लाई दुंदुरिया पानी टंकी से की जाती है. यहां पानी की स्थिति ठीक है. शिवनगर, दुंदुरिया, बैंक कॉलोनी में पानी की सप्लाई हो रही है.

वार्ड तीन : यहां पानी सप्लाई की स्थिति ठीक नहीं है. गौस नगर, गांधी नगर, डुमरटोली में पानी का पाइप बिछ चुका है, परंतु पानी सप्लाई चालू नहीं हो पाया है क्योंकि यहां पालकोट रोड सरनाटोली के समीप बन रही जलमीनार से पानी का सप्लाई करना था, परंतु उक्त भूमि में विवाद होने के कारण पानी टंकी नहीं बन पायी.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : आर्मी के जवान युवाओं को देश सेवा के लिए कर रहे तैयार, गिरिडीह में सेना में बहाली को लेकर युवक-युवतियों को ऐसे दी जा रही ट्रेनिंग

वार्ड चार : यहां पानी बाजार टांड़ स्थित पानी टंकी से सप्लाई किया जाता है. पुरानी लाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही है. अंबेदकर नगर, बाजार टांड़ व भुइयां टोली में पानी की सप्लाई है.

वार्ड पांच : यहां पानी की सप्लाई बाजार टांड़ के पानी टंकी से की जा रही है. यहां पुराना व नया दोनों पाइपलाइन है. जहां से खड़िया पाड़ा, चांदनी चौक, बाजार टांड़ में पानी दिया जा रहा है.

वार्ड छह : सिसई रोड में पुराना पाइपलाइन है. रश्मि नगर में पाइपलाइन नहीं बिछा है. नदी टोली में पाइपलाइन है, परंतु सरना टोली में पानी टंकी नहीं बनने के कारण यहां पानी सप्लाई नहीं हो रही है.

वार्ड सात : पानी सप्लाई बाजार टांड़ की टंकी से किया जाता है. घाटो बगीचा में पानी सप्लाई की स्थिति ठीक है. पालकोट रोड में पुराना पाइप लाइन है. जिसमें पानी कम आता है. शांति नगर में पाइप लाइन नहीं बिछा है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के बोकारो में इंटर के छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

वार्ड आठ : पानी की आपूर्ति बाजार टांड़ टंकी से किया जाता है. यहां पानी की आपूर्ति की स्थिति ठीक है. इस्लामपुर, पंजाबी गली, चेयरमैन गली में पानी का कनेक्शन है.

वार्ड नौ व दस : पानी सप्लाई दुंदुरिया स्थित पानी टंकी से की जाती है. आजाद बस्ती, हुसैन नगर में पानी की स्थिति सामान्य है. पूरे वार्ड में पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन है. पाइप लाइन लंबा होने के कारण एक तरफ की सप्लाई एक दिन और दूसरी ओर की सप्लाई दूसरे दिन की जाती है.

वार्ड 11 : पानी सप्लाई दुंदुरिया पानी टंकी से की जाती है. दाड़ूटोली, बैंक कॉलोनी में पानी सप्लाई है. करंजटोली, बागवाना, जोनपुर में सप्लाई पाइप नहीं है. जबकि बैंक कॉलोनी के पूरब दिशा की ओर पाइप नहीं है.

वार्ड 12 व 13 : पानी सप्लाई दुंदुरिया पानी टंकी से होती है. चेटर से कुम्हार टोली तक पाइप लाइन है. परंतु ऊंचा स्थान होने के कारण पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है. चेटर अखाड़ा व पंडित मुहल्ला में पाईप लाईन नहीं है. केवल चेटर के मुख्य रोड में पानी की सप्लाई हो रही है. शांति नगर के मुख्य पथ पर पानी सप्लाई है.

वार्ड 14 : पानी सप्लाई दुंदुरिया पानी टंकी से रजा कॉलोनी, थाना रोड, इस्लामपुर में पानी सप्लाई हो रहा है. पूरे वार्ड में पाइपलाइन है.

वार्ड 15 : इस वार्ड में करमटोली टंकी से धोबी मुहल्ला, थाना रोड, करमटोली, जशपुर रोड में पानी की सप्लाई की स्थिति दयनीय है. यहां लंबा पाइप होने के कारण पानी में प्रेसर नहीं है. रॉटरी क्लब के समीप पाइप लाइन नहीं है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के धनबाद में अपराधियों का तांडव, आउटसोर्सिंग कंपनी में बम विस्फोट और हवाई फायरिंग से दहशत, वाहनों को फूंका

वार्ड 16 व 17 : पानी सप्लाई के लिए करमटोली पानी टंकी से पूरा करमटोली व शास्त्री नगर में पाइपलाइन बिछा है.

वार्ड 18 : पानी सप्लाई करमटोली टंकी से हरिओम कॉलोनी, बस स्टैंड, जेल रोड, आरइओ कॉलोनी, अस्पताल रोड में पुराना व नया दोनों पाइप लाइन है.

वार्ड 19 : पानी सप्लाई पुराना पीएचइडी पानी टंकी एवं नया करमटोली से होता है. मुरली बगीचा, गोकुल नगर, डीएसपी रोड में पानी का सप्लाई हो रही है.

वार्ड 20 : यह एक ऐसा वार्ड है जो पूरी तरह से ड्राई जोन है. बड़ाइक मुहल्ला में पाइपलाइन बिछा है, परंतु पानी में प्रेसर नहीं होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

वार्ड 21 व 22 : पानी सप्लाई करमटोली टंकी से होती है. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में पाइप लाइन बिछा है, परंतु पानी में प्रेसर नहीं है. सरनाटोली में पाइप लाइन नहीं है.

Also Read: JPSC Exam 2021 : जेपीएससी में उम्र सीमा में छूटवाली याचिका हाईकोर्ट से खारिज, अभ्यर्थियों को नहीं मिली राहत, ये रहेगा उम्र का कट ऑफ डेट

वार्ड एक में 140 वाटर कनेक्शनधारी है. इसी प्रकार क्रमश: वार्ड दो में 158, वार्ड तीन में 231, वार्ड चार में 85, वार्ड पांच में 75, वार्ड छह में 22, वार्ड सात में 18, वार्ड आठ में 89, वार्ड नौ व दस में 226, वार्ड 11 में नौ, वार्ड 12 व 13 में 140, वार्ड 14 में 139, वार्ड 15 में 89, वार्ड 16 में 54, वार्ड 17 में 72, वार्ड 18 में 17, वार्ड 19 में 233, वार्ड 20 में 234, वार्ड 21 में 76, वार्ड 22 में 32 कनेक्शनधारी हैं.

Also Read: Naukri 2021 : टाटा स्टील कर्मचारियों के पुत्रों को होली की सौगात, 10 साल बाद होने जा रही है नियुक्ति, यहां है पूरी जानकारी

प्रति व्यक्ति पानी की प्रतिदिन खपत (शहरी क्षेत्र में)

पानी पीने में : 04 से 05 लीटर

खाना बनाने में : 15 से 20 लीटर

नहाने में : 30 से 35 लीटर

बर्तन धोने में : 13 से 15 लीटर

कपड़ा धोने में : 35 से 40 लीटर

शौच में : 08 से 10 लीटर

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में गर्जन के साथ होगी बारिश, वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

फैक्ट फाइल

गुमला में वार्डों की संख्या : 22

शहरी क्षेत्र की आबादी : 51368

परिवारों की संख्या : 9468

पानी सप्लाई : नागफेनी नदी से

जलमीनार : चार

पाइप लाइन : मुख्य मार्गों तक सिमटा है

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version