झारखंड नवनिर्माण दल किसान मंच गुमला द्वारा आज से चलेगा हस्ताक्षर अभियान, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

झारखंड नवनिर्माण दल किसान मंच गुमला द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच गांव-गांव में चलाये जाने वाले हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आंजन गांव से 11 जनवरी से होगी.

By Prabhat Khabar | January 11, 2022 12:44 PM

गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल किसान मंच गुमला द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच गांव-गांव में चलाये जाने वाले हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आंजन गांव से 11 जनवरी से होगी. जानकारी जिला प्रभारी शंकर उरांव ने देते हुए बताया कि धान खरीदी पर 20 रुपये 50 पैसा न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार के द्वारा निर्धारित की गयी है.

जिसका लाभ किसानों को कैश भुगतान नहीं होने के कारण नहीं मिल पा रहा है. किसान अपनी जरूरत के हिसाब से धान बेचते हैं. किसान खुले बाजार में 10 से 13 रुपया तक धान बेचने को मजबूर हैं. झारखंड सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड में दिया गया लोन माफ करने की बातें कह रही है.

लेकिन अभी भी किसानों के पास लोन वसूली के लिए बैंक द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. इसलिए किसान मंच द्वारा राज्य सरकार से किसानों को लोन माफी का प्रमाण पत्र देने की मांग की जा रही है. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के नाम किसानों का सामूहिक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र को बीडीओ द्वारा 27 जनवरी को सीएम को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version