घाघरा के मजदूर की गोवा में मौत

घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 8:14 PM

घाघरा.

प्रखंड के डुको पिपरटोली निवासी मनिया लकड़ा (30) की मौत बुधवार को गोवा में काम करने के दौरान छत से गिरने से हो गयी. मृतक के भाई रतनवा उरांव ने बताया कि मनिया लगभग सात माह पूर्व गोवा राज्य काम करने के लिए गया था, जहां वह घर बनाने के काम में मजदूरी करता था. बीते बुधवार की शाम चार बजे छत में चढ़ कर छड़ बांध रहा था. तभी छत से नीचे गिर गया. इसके बाद कंपनी के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. साथ में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी मनिया के परिजनों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है