Jharkhand Crime: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो जमकर पीटा, लूटपाट के बाद पुल से फेंका, झारखंड में शराबियों ने ले ली जान

Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गयी और अधमरा होने पर उसे पुल के नीचे फेंक दिया गया. मारपीट के दौरान मोबाइल और पैसे भी लूट लिए गए. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Guru Swarup Mishra | September 16, 2025 7:33 PM

Jharkhand Crime: गुमला, दुर्जय पासवान-झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तुंजो हुटार गांव के रहनेवाले नेबू लाल को दो युवकों ने मारपीट कर पुल के नीचे फेंक दिया. शराब पीने के लिए पहले पैसा मांगा. जब नेबू लाल ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा. जब नेबू लाल अधमरा हो गया तो उसे पुल के नीचे फेंक दिया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना मिलने पर उसे घर लाया गया, जहां से सोमवार को उसे सदर अस्पताल गुमला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सोमवार की देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी फगनी देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: धनबाद के वासेपुर में NIA की रेड, शाहबाज अंसारी के घर से मिले हैं भारी मात्रा में कैश, मशीन से हो रही नोटों की गिनती

पत्नी ने हत्या का आरोप लगाकर की कार्रवाई की मांग


मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति रविवार की दोपहर नहाने की बात कहकर धूम नदी गया था. वहां से उसने कोटाम बाजार जाने की बातें भी कही थीं, लेकिन शाम पांच बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उसके पति को धूम पुल के पास दो लोगों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और पैसा छीन लिया है. इसमें एक का नाम मेराजुल है, वहीं दूसरे का नाम और पता की जानकारी नहीं है. दोनों सीसी गांव गुमला के निवासी हैं. उन्होंने दोनों युवकों पर अपने पति के साथ मारपीट कर घायल करने और इलाज के क्रम में उसकी मौत होने पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें: झारखंड के चतरा में बालू तस्कर ने छापेमारी टीम पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, दो चौकीदार घायल, एक रिम्स रेफर