कोरोना वायरस : गुमला एसपी ने कहा, अनाज की जमाखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस लोगों की मदद के लिए तैयार है

By PankajKumar Pathak | March 23, 2020 7:31 PM

गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर लोग सतर्कता बरतें. कहीं भी कोई परेशानी हो पुलिस की सूचना दें. पुलिस लोगों की मदद के लिए तैयार है. पुलिस हर जगह अलर्ट है. पुलिस हर तरफ नजर रखे हुए है. लॉक डाउन में अगर कोई इसके विरोध काम करते नजर आयेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अगर कोई अनाज की जमाखोरी करते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मास्क, सैनिटाइजर को भी महंगे दाम में नहीं बेचना है.

कोई भी व्यक्ति जमाखोरी की सूचना देती है. तो तुरंत शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी. किसी भी स्थिति में जमाखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कहीं भीड़ नहीं लगाना है. धारा 144 गुमला अनुमंडल क्षेत्र में लागू कर दिया गया है. भीड़ लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. पालकोट और रायडीह में सोमवार को बाजार नहीं लगा है.

लोग सहयोग कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर बाजार लग रही है. मैं लोगों से अपील करूंगा बाजार नहीं लगाये. खुद भी सावधानी बरतें और दूसरों को भी सावधानी बरतने के लिए कहे. बेवजह आवागमन नहीं करनी है. जरूरत रहने पर ही घर से निकले. कोरोना वायरस जिस प्रकार महामारी का रूप ले रहा है.

लोगों को समझना होगा. जागरूक होना होगा. तभी हम इस समस्या से निपट सकते हैं. सरहुल व रामनवमी पूजा समिति के लोगों से बैठक हुई थी. उन लोगों से बात की गयी है. गुमला में सरहुल व रामनवमी जुलूस नहीं निकलेगी. लेकिन जो पूजा पद्धति है. वह होगी. पूजा पाठ की जायेगी. इसके लिए झंडा निकालने की अनुमति दी गयी है. लेकिन भीड़ नहीं लगाना है. दूसरे राज्य से आने वाले

Next Article

Exit mobile version