जालान कॉलेज ने निकाली तिरंगा रैली
बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई एनएसएस के बैनरतले हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गयी.
सिसई. बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई एनएसएस के बैनरतले हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गयी. रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर कॉलेज रोड, स्कूल चौक, थाना रोड होते हुए शहीद लोहरा उरांव स्मारक स्थल पहुंची. जहां सभी ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाये. प्राचार्य अमिताभ भारती ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना था. तिरंगा रैली का नेतृत्व योग गुरु गजराज महतो, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रवीण, बसंती, प्रो सोनिया कुमारी कर रही थी. रैली में प्रोफेसर जेन सिसिलिया बारला, डॉ रंजीत कुल्लू, प्रोफेसर सोनिया कुमारी, डॉ पारंगत खलखो, प्रोफेसर सुदीप्ति खुशबू लकड़ा, डॉ अरुण कुमार दास, डॉ प्रवीण बसंती, सहित कई लोग मौजूद थे. स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल में सुविधा मुहैया कराने की मांग गुमला. झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन गुमला की जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव देवकी देवी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के आवास में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने सदर अस्पताल गुमला में सारी कमी को दूर करने की मांग की है. वहीं जिलाध्यक्ष ने उसकी प्रतिलिपि सीएम को भी सौंपा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांग पत्र में सदर अस्पताल गुमला में रिम्स की भांति सारी सुविधा मुहैया कराने एवं रांची रिम्स की भांति गुमला में रिम्स-टू बनाने की मांग की है. साथ ही सभी तरह की जांच कराने और सभी जांच का इलाज के लिए डॉक्टर पदस्थापित करने की मांग की है. संपूर्ण बीमारी की दवा सदर अस्पताल गुमला में ही उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
