रेलवे की बैठक में गूंजा Gumla को रेल से जोड़ने का मामला, सांसद सुखदेव भगत ने कर दी ये डिमांड

Gumla: लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने रेलवे से गुमला को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की है. उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल जिले का रेल से नहीं जुड़े होने के कारण विकास में बाधा हो रही है.

Gumla: राजधानी रांची में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अंतर्गत रांची और चक्रधरपुर डिविजनल कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद विद्युत वरण महतो ने की. इसमें झारखंड और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े कई लोकसभा व राज्यसभा सांसद, विधायक और दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने बड़े जोर-शोर से गुमला को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग उठाई. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा भी मौजूद थे और उन्होंने सांसद सुखदेव भगत की मांग पर विचार करने का भरोसा दिया.

गुमला को रेलवे से जोड़ने की मांग काफी पुरानी

सांसद सुखदेव भगत ने गुमला जिले में नई रेलवे लाइन निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी गुमला जैसे आदिवासी बहुल जिले का रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि गुमला परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जन्मभूमि है और यहां अंजनी धाम, सिरा सीता नाला और टांगीनाथ धाम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल मौजूद हैं, लेकिन रेल सुविधा के अभाव में विकास प्रभावित हो रहा है. सांसद ने रांची–टोरी–लोहरदगा रेलखंड को दोहरी लाइन में बदलने, रांची–लोहरदगा–गुमला–बानो नई रेलवे लाइन के निर्माण और कई ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी.

रेलवे अधिकारियों ने दिया आश्वासन

उन्होंने रांची–सासाराम एक्सप्रेस का ठहराव नगजुआ स्टेशन पर, लोहरदगा–रांची मेमो ट्रेन का ठहराव आकाशी स्टेशन पर और पोकला स्टेशन पर संबलपुर–जम्मूतवी सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रखा. इसके अलावा सांसद ने गरीब रथ, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, चोपन एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन को लोहरदगा होकर चलाने की भी मांग की. यात्री सुविधाओं को लेकर भी सांसद ने कई जरूरी मुद्दे उठाए. उन्होंने आकाशी और इरगांव स्टेशन पर शेड की लंबाई बढ़ाने, भोक्ता बगीचा हॉल्ट पर शेड निर्माण, आकाशी से नरौली तक जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की. बैठक में उठाए गए इन सभी मुद्दों को रेलवे अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सांसद की मुख्य मांगे

  • रांची से टोरी भाया लोहरदगा तक डबल लाइन.
  • रांची से लोहरदगा होते हुए गुमला बानो रेलवे स्टेशन तक नई रेलवे लाइन.
  • रांची-सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नगजुआ स्टेशन पर हो.
  • रांची से दिल्ली वाया लोहरदगा गरीब रथ सप्ताह में एक दिन चलाने की मांग.
  • रात्रि में लोहरदगा से रांची जाने वाले मेमू ट्रेन का ठहराव आकाशी स्टेशन में कराने की मांग.
  • पोकला स्टेशन में संबलपुर जम्मूतवी ट्रेन, संबलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस एवं धनबाद अलपपुजा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो.
  • लोहरदगा-रांची मेमो ट्रेन में अतिरिक्त 6 बोगी जोड़ने, रांची सासाराम एक्सप्रेस में चार बोगी अतिरिक्त जोड़ने की मांग.
  • झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन भाया लोहरदगा चलाने की मांग.
  • चोपन एक्सप्रेस भाया लोहरदगा का परिचालन प्रतिदिन कराने की मांग.
  • रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को दो दिन लोहरदगा होकर चलाने की मांग.
  • संबलपुर बनारस एक्सप्रेस भाया लोहरदगा की तरफ से चलाने की मांग.
  • रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन मुगलसराय स्टेशन तक चलाया जाए.
  • आकाशी और इरगांव स्टेशन में यात्रियों के अनुपात में यात्री शेड बहुत छोटा है, शेड की लंबाई बढ़ाई जाए.
  • रांची-नई दिल्ली गरीब रथ भाया लोहरदगा होकर चलाने की मांग.
  • टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को भाया मुरी रांची लोहरदगा डाल्टनगंज होकर चलाने की मांग.

ये भी पढ़ें…

Dhanbad Special Story: बीआईटी सिंदरी में 4,500 स्टूडेंट्स पर सिर्फ 115 टीचर, 191 पोस्ट खाली

Rajarappa News: रजरप्पा में बोले नौसेना प्रमुख – हर चुनौती का पूरी कड़ाई से दिया जाएगा जवाब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >